Friday, January 9, 2009

दूरदर्शन में नाटक खुला झरका

पिछले २००३ से बहुत चर्चित हमारे नाटक खुला झरका (संबलपुरी नाटक) ने हमे अनेक सफलता दिलाई और यह जहाँ भी मंचन हुआ दर्शकों के बिच सराहा गया । नाटक खुला झरका का सबसे बड़ी उपलब्धि यह हे के पिच्च्ले दिसम्बर १४, २००८ को दूरदर्शन भुबनेश्वर(डी.डी.-६) को पराश्रित किया गया । नाटककी रचना सफीक अहमद सिद्दीकी और निर्धेशन श्री सुबाष चंद्र प्रधान नि किया था।

No comments: